इस काम के लिए सचिन तेंदुलकर का इस्तेमाल करना चाहते हैं शेन वॉर्न

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के बारे में अपने 'दुस्वप्नों' को मजाक बताने के आठ वर्षों बाद महान स्पिनर शेन वार्न ने बुधवार को कहा कि जिंदगी की खातिर बल्लेबाजी के लिये वह इस भारतीय स्टार को ही चुनेंगे. वार्न ने तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच तुलना के विवाद में पड़ने से इंकार करते हुए किसी को भी अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं चुना लेकिन उन्होंने इतना कहा कि अगर जिंदगी दांव पर लगी हो और इसके लिये किसी को बल्लेबाजी करने की बात आयेगी तो वह निश्चित रूप से तेंदुलकर को चुनना चाहेंगे. वार्न ने अपनी आत्मकथा 'नो स्पिन' के बारे में बात करते हुए एनडीटीवी से कहा सचिन ... ...