टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एक साथ तीन प्री-पेड प्लान पेश किए हैं।
इन तीनों प्लान्स की कीमत 35 रुपये 65 रुपये और 95 रुपये है।
इन तीनों प्लान्स को शुरुआत में पंजाब तमिलनाडु और यूपी वेस्ट में पेश जाएगा।
इन्हें बाकि सकर्ल्स में भी जल्द ही पेश किया जाएगा।
इन कॉम्बो रिचार्ज प्लान्स को यूजर्स के फीडबैक और काफी रिसर्च के बाद डिजाइन किया गया है।
यूजर्स की मांग को देखते हुए एक सिंगल रिचार्ज में टॉकटाइम टैरिफ और डाटा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
Airtel ने पेश किए नए कॉम्बो डेटा प्लान्स प्रीपेड यूजर्स को होगा इससे बहुत फायदा ... ...