IN DEPTH: फोन में अपने आप सेव हो रहा है आधार का टोल फ्री नंबर, क्या साइबर अटैक हुआ है ?
नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह से लोगों के बीच अपने प्राइवेसी को लेकर बहस छिड़ गई है . यूजर्स के फोनबुक में बिना उनकी इजाजत आधार हेल्पलाइन नंबर 1800-300-1947 सेव हो रहा है. इसपर आधार की मॉनिटरिंग करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने सफाई पेश की है कि उनकी ओर से इसतरह का कोई नंबर सेव नहीं किया गया ना ही टेलीकॉम कंपनियों को ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं. जब विवाद बढ़ा तो टेलीकॉम एसोसिएशन यानी सीओएआई ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने ये नंबर कस्टमर्स के फोनबुक में सेव नहीं किया और ना ही सर्विस प्रोवाइजर कंपनियों का इससे कई लेना-देना है. अब जब दोनों ही संस्थाओं ने ... ...